Dakra (Ranchi) : संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती आंबेडकर विचार मंच के द्वारा केडी नेहरू क्लब सभागार में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खलारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर इंस्पेक्टर टोप्पो ने डॉ. आंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता एवं एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. आंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। कार्यक्रम में पत्रकार धीरेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, श्रमिक नेता बीएन पांडेय व सुनील कुमार सिंह ने भी बाबा साहब के विचारों एवं समाज में समानता और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री बांटी गई। गायक हाफिज हर्ष के द्वारा बाबा साहब पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन इम्तियाज अंसारी व राजन राजा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का समापन भाषण अशोक राम के द्वारा किया गया। इस मौके पर सुधीर सिंह, तनवीर आलम, रंथू साहू, कमला सिंह बिट्टू सिंह, सुरेंद्र चौहान, सलामत अंसारी, बसंत मुंडा, मोनू सिंह, विकास सिंह, सत्येंद्र खरवार, अख्तर अंसारी, नीलू विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।बच्चो पाठन-पाठन की सामग्री देते खलारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो।
In Dakra, people took a pledge to follow the path shown by Dr. Ambedkar
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.