GA4-314340326 CUJ : बाबा साहब के विचार को आत्मसात कर हम भारत का संपूर्ण निर्माण कर सकते हैं : वीसी

CUJ : बाबा साहब के विचार को आत्मसात कर हम भारत का संपूर्ण निर्माण कर सकते हैं : वीसी

कार्यक्रम का उद्घाटन करते वीसी प्रो. क्षिति भूषण दास।
Kanke (Ranchi) :  बाबा साहब के विचार को आत्मसात करके हम भारत का संपूर्ण निर्माण कर सकते हैं। हमें बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलकर ज्ञानार्जन करके देश के प्रति समर्पित भाव से सेवा करनी चाहिए। वह हम सबके बाबा साहब हैं, जो हर जाति, धर्म और लैंगिक समानता की बात करते हैं। यह विचार भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर सोमवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (CUJ) में आयोजित कार्यकर्म में कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने बाबा साहब के योगदानों की चर्चा की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव के. कोसल राव ने कहा कि हमें बाबा साहब के जीवन से सीख लेकर उनके तीन मूल मंत्र को याद रखना चाहिए: शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो। उन्होंने महापुरुषों के विचारों को बढ़ाने में सीयूजे की कटिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम की शुरुआत में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा वरवड़े ने बाबा साहब की जीवनी से परिचय कराकर की। कार्यक्रम में आगे बाबा साहब का संविधान सभा में दिया गया उद्बोधन उनकी आवाज में सुनाया गया, जिसमें भारत को मजबूत करने और एकता की बात की गई है। साथ ही, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी द्वारा डॉ. आंबेडकर के सम्मान में पंचतीर्थ बनाए जाने संबंधित वीडियो भी दिखाया गया। कार्यक्रम में नैक अध्यक्ष प्रो. कुंजबिहारी पंडा, परीक्षा नियंत्रक बीबी मिश्रा, प्रो. पीके परिदा, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. सुदर्शन यादव, डॉ. संहिता सुचरिता और अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन डीन छात्र कल्याण डॉ. अनुराग लिंडा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रमेश उरांव ने किया।




CUJ: We can build a complete India by imbibing the thoughts of Baba Saheb: VC

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने