GA4-314340326 हेमंत सरकार के मंत्री के बयान पर भड़के बाबूलाल, कांग्रेस-झामुमो की लगाई क्लास

हेमंत सरकार के मंत्री के बयान पर भड़के बाबूलाल, कांग्रेस-झामुमो की लगाई क्लास

* नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री हफीजुल हसन के बयान को देश के लिए खतरा बताया
* राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने शरीयत को संविधान से ऊपर बताया है

गिरिडीह सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी।
Giridih : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने सोमवार को गिरिडीह परिसदन भवन में प्रेस वार्ता करके राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की। मरांडी ने कहा कि पिछले दिनों हेमंत सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने बयान दिया है कि हम शरीयत को संविधान से ऊपर मानते हैं। यह बयान जेब में संविधान की कॉपी लेकर चलनेवाले कांग्रेस और झामुमो के नेता की वास्तविकता है। मरांडी ने राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के एक बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए, इसे देश के लिए खतरा बताया है। साथ ही साथ हफीजुल हसन के बहाने बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस और झामुमो के चरित्र पर भी सवाल खड़ा किया है। 

कांग्रेस-झामुमो यदि हफीजुल के बयान से असहमत है, तो तुरंत उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे

मरांडी ने कहा है कि कांग्रेस और झामुमो को यह साफ करना चाहिए कि वे लोग हफीजुल हसन के बयान से सहमत हैं या असहमत। असहमत हैं, तो वे लोग हफीजुल हसन को तत्काल मंत्रिमंडल से हटाएं। नहीं तो यही माना जाएगा कि झामुमो और कांग्रेस संविधान को बचाने का ढोंग करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लोग खुद को संविधान से ऊपर मानते हैं। उन्होंंने कहा कि जो बाबा साहब आंबेडकर द्वारा लिखित भारत के संविधान को नहीं मानता है या जो संविधान से ऊपर शरीयत को मानता है, ऐसे में भाजपा मांग करती है कांग्रेस और झामुमो को पूरी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और ऐसे मंत्री को ड्रॉप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज रामनवमी और हिंदुओं के पर्व-त्योहारों में हमला होना यह बताता है कि इनकी मानसिकता क्या है। कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का मानने वाला हो, यदि खुद को संविधान से ऊपर मानता है, तो वैसे व्यक्ति को संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।




Babulal got angry on the statement of Hemant government's minister, scolded Congress-JMM

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने