GA4-314340326 पुलिस की अनियमित जांच से आम शहरी को हो रही परेशानी, सरयू ने SSP को लिखा पत्र

पुलिस की अनियमित जांच से आम शहरी को हो रही परेशानी, सरयू ने SSP को लिखा पत्र

विधायक सरयू राय का पत्र एसएसपी को देने को पूर्व एनडीए के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य।

Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर मंगलवार को एनडीए का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर में दोपहिया वाहनों की अनियमित जांच से नागरिकों को हो रहीं परेशानियों को लेकर विधायक सरयू राय द्वारा एसएसपी को लिखे पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से कहा कि दोपहिया वाहन का जांच अभियान चलाया जा रहा है। सब्जी बाजार, लोगों के स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए सुबह-शाम टहलने के स्थल आदि पर जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोग परेशान हो गए हैं। एक ही सड़क पर एक से अधिक जगह वाहन जांच करने और स्कूल की छुट्टी होने पर दोपहिया वाहन से अभिभावक बच्चों को लेकर घर लौटते हैं, उन्हें काफी कठिनाई हो रही है। यह भी देखा गया है कि जांच में लगे पुलिस के जवान छुप कर रहते हैं और अचानक वाहन के सामने आकर वाहन रोकते हैं, जिससे दुर्घटना हो जाती है। शहर के कई मोहल्लों में जांच में पक्षपात करने की खबरें भी चिंताजनक हैं। इससे ट्रैफिक पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा होता है। यह संदेश जा रहा है कि पुलिस प्रशासन सिर्फ वसूली में लगा हुआ है। बूढ़े-बुजुर्ग, छोट्टे बच्चों या आपातकालीन स्थिति में निकले लोगों को मानवीय आधार पर वाहन जांच में ढील देने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से आग्रह किया कि जांंच के डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाए। नियमों का उल्लंघन करनेवालों का चालान उनके पते पर भेजा जाए। साथ ही, रांची शहर की तर्ज पर जमशेदपुर के विभिन्न स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच की जाए। एसएसपी ने  प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरतपूर्वक सुनने के बाद उपर्युक्त सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा- अभी सभी जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, इस कारण सीसीटीवी से जांच संभव नहीं है, लेकिन अन्य बातों पर शीघ्र कार्रवाई होगी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि यदि जांच में अनियमितता दिखे तो सीधे उन्हें फोन पर सूचित करें। प्रतिनिधिमंडल में धर्मेंद्र प्रसाद, अनुज चैधरी, अंजन सरकार, भीम सिंह, ललन चैहान, अमरेंद्र मल्लिक, राकेश सिंह, शेषनाथ पाठक, तारक मुखर्जी, द्धीपल विश्वास, रंजीत आईच, संजीव सिंह, अजीत सिंह आदि मौजूद थे।




Common citizens are facing problems due to irregular police investigation, Saryu wrote a letter to SSP

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم