GA4-314340326 CIP : स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न, उत्कृष्ठ कार्य के लिए कर्मी हुए पुरस्कृत

CIP : स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न, उत्कृष्ठ कार्य के लिए कर्मी हुए पुरस्कृत

बेस्ट सैनिटेशन कर्मी को पुरस्कृत करते सीआईपी निदेशक डॉ. वीके चौधरी।
Kanke (Ranchi) : केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (CIP) में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न हो गया। इस दौरान एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच संस्थान के कर्मियों और अधिकारियों द्वारा पूरे संस्थान परिसर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। निदेशक डॉ. वीके चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप अभियान चलाया गया। कर्मचारियों और आसपास के लोगों को भी सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। समापन समारोह के अवसर पर निदेशक डॉ. वीके चौधरी, प्रभारी प्रशासकीय पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सूर्यवशी, डॉ. अरविंद कुमार डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव आदि ने स्वच्छता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया। पुष्पा कच्छप और सैफुल्ला को सर्वश्रेष्ठ सैनिटेशन कर्मी का पुरस्कार दिया गया। वहीं, एसएस राजू वार्ड को सर्वश्रेष्ठ पुरुष वार्ड का पुरस्कार और ट्यूक वार्ड को सर्वश्रेष्ठ महिला वार्ड का पुरस्कार दिया गया।  किंतु संस्थान के कर्मियों ने इस स्वच्छता पखवाड़ा को रस्म अदायगी बताया। कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की कॉलोनी में साफ-सफाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यहां न तो कचरे का उठाव होता है और न ही कचरा फेंकने और निस्तारण की ही व्यवस्था आज तक संस्थान की ओर से की गई है। पूरी कॉलोनी में जहां - तहां कचरा फैला रहता है। केंद्र सरकार द्वारा साफ सफाई का भौतिक निरीक्षण करने वाली टीम भी इस पर मौन साधे रहती है। इधर, वर्षों से सीआईपी प्रशासन अपनी ही पीठ थपथपा कर खुश है। लेकिन, कर्मियों के आवासीय परिसर के अलावा चूड़ी टोला और पतरा टोली की ओर भी संस्थान की जमीन पर कचरा खुले में पसरा और फेंका हुआ दिखता है।    


CIP: Cleanliness fortnight concluded, workers rewarded for excellent work


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم