Deoghar : विश्व लैब टेक्निशियन दिवस पर सदर अस्पताल स्थित डीपीएचएल लैब में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गय, जिसमें सभी लैब तकनीशियन के द्वारा लैब को सजा कर केक कटिंग की गई। कार्यक्रम में पैथोलॉजिस्ट डॉ. शब्दकांत मिश्रा, पैथोलॉजी प्रभारी मनोज कुमार मिश्र, त्रिलोकी नाथ पांडेय, रवि रंजन, अनिल कुमार गुप्ता, विभूति कुमार, प्रज्ञा कुमारी, संजीव मिश्र, अनिल यादव, बासंती मुर्मू, शैलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, मनसिका भारती, सदानंद, शिवानी, पिंटू कुमार, अक्षय कुमार, रवि जायसवाल, विवेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे। झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं डीपीएचएल लैब सदर अस्पताल के कक्ष प्रभारी मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि लैब तकनीशियन स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ होते हैं। इनके सहयोग के बिना सही इलाज सम्भव नहीं है और संक्रामक बीमारियों का सीधे जांच करने के कारण इनके संक्रमित होने का खतरा भी सबसे अधिक होता है। लेकिन इस अनुपात में इन्हें वेतन सहित अन्य सुविधाएं नहीं दी जाती है। श्री मिश्रा ने मांग की है कि सरकार लैब तकनीशियन का ग्रेड पे 2800 सौ से बढ़ा कर 4200 किया जाए।कार्यक्रम में शामिल सदस्य अस्पताल के लैब टेक्नीशियन।
Deoghar: World Lab Technician Day celebrated in Sadar Hospital
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.