GA4-314340326 झारखंड में पहली बार हो रहा IAF का एयर शो, प्रवेश है नि:शुल्क

झारखंड में पहली बार हो रहा IAF का एयर शो, प्रवेश है नि:शुल्क

आर्मी ग्राउंड नामकुम में तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार।
Ranchi : भारतीय वायुसेना (IAF) का झारखंड में पहला एयर शो 19 और 20 अप्रैल को नामकुम के खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में होने जा रहा है। यह राज्य के लोगों के लिए ऐतिहासिक और रोमांचक क्षण होगा। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर कार्यक्रम से संबंधित तैयारी करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने मंगलवार को जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम से जुड़े कर्मियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान वीआईपी, वीवीआईपी और आम लोगों के बैठने तथा पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, पेय जल, बैरिकेट, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, बम निरोधक दस्ता, सिस्टम, साइनेज आदि को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा एयर शो को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। 

सुबह साढ़े 8 बजे तक निर्धारित स्थान पर बैठ जाएं

इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि वे अपने देश की एयरफोर्स द्वारा दिखाए जा रहें करतब को देखें। साथ ही, वे भविष्य में एयर फोर्स में जाकर देश की सेवा में योगदान कर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। शो सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक दोनों दिन एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा। कार्यक्रम शुरू होने से पहले सुबह 8:30 तक सभी को अपने-अपने निर्धारित स्थान ग्रहण कर लेने हैं। 

सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम आसमान में जादू बिखेरेगी 

सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने शानदार हवाई करतबों से आसमान में जादू बिखेरेगी। यह शो सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक दोनों दिन एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा। इस आयोजन को देखने के लिए कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सुबह- 08:30 तक अपना- अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लेना है। इस दौरान जिला के सभी वरीय पदाधिकारी, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, स्थानीय थाना प्रभारी एवं कार्यक्रम से सम्बंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है।



IAF's air show is being held for the first time in Jharkhand, entry is free

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم