GA4-314340326 Giridih : मर्सी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन से डॉ. अमित गौड़ का सपना हुआ साकार

Giridih : मर्सी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन से डॉ. अमित गौड़ का सपना हुआ साकार

अस्पताल का उद्घाटन करते राज्य सरकार के मंत्री व स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू।
Amit Sahay / Giridih : गिरिडीह के जाने-माने युवा चिकित्सक दिवंगत डॉ. अमित गौड़ का सपना सोमवार को साकार हो गया। उन्होंने गिरिडीह जैसे शहर में जिस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की नींव रखी थी, जिसका आज भव्य उद्घाटन हुआ। राज्य सरकार के मंत्री व स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मर्सी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन मौजूद थे। बता दें कि स्व. डॉ. गौड़ ने गिरिडीह के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं अपने ही जिले में उपलब्ध हो, यह सपना देखा था। लेकिन, असमय उनका निधन हो जाने के बाद उनके परिजनों और सहयोगियों में रंजीत कुमार गौड़, सुमित गौड़, नीरज शाहाबादी, विश्वजीत सिंह (गुड्डू सिंह), साहिल सलूजा आदि ने उनके उस सपने को सोमवार को साकार किया।

यह अस्पताल गिरिडीह में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा : सुदिव्य

 मंत्री सोनू ने कहा कि यह अस्पताल न केवल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है, बल्कि यह इस क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रहा है। कहा कि यह अस्पताल गिरिडीह के लिए 'नई उम्मीद' है, जो बड़े शहरों जैसी सेवाएं अपने जिले में ही उपलब्ध कराएगा। उद्घाटन के मौके पर सीईओ संजीत नायक ने बताया कि अस्पताल तीन चरणों में शुरू होगा। पहले चरण में ओपीडी, डायलिसिस, दंत चिकित्सा, सीटी स्कैन, टीएमटी जैसी सेवाएं आज से शुरू कर दी गई हैं। शीघ्र ही इमरजेंसी, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर चालू होगा। जबकि अंतिम चरण में कार्डियोलॉजी, एंजियोग्राफी और हार्ट कैथ लैब जैसी सुविधाएं शुरू की जाएंगी। गिरिडीह और इसके आस-पास के मरीजों को इलाज हेतु रांची, धनबाद या किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। मरीजों के सभी तरह की बीमारियों का इलाज यहां एक ही छत के नीचे होगा। उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल गिरिडीह की सेहत की नई पहचान बनेगा। यह संस्थान जनता के लिए, जनता के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। 

कौन थे डॉ. अमित गौड़

 बता दें कि डॉ. अमित गोंड अपने मरीजों के साथ काफी घुल-मिल जाते थे। मरीजों का बेहतर इलाज कर उनका दिल जीत लेते थे। इतना ही नहीं अगर, कोई गरीब परिवार का मरीज उनके पास इलाज कराने आता था, तो वे उसका नि:शुल्क इलाज करते थे। अपनी व्यवहार कुशलता के कारण उन्होंने जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। इस हॉस्पिटल का एक जून को उद्घाटन होने वाला था, लेकिन इससे पूर्व ही उनका निधन हो गया। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके बीमार पड़ने के बाद से लगातार दोनों भाई उनके इलाज में जुटे हुए थे। ढाई वर्ष पूर्व ही इनकी शादी हुई है। वे हैदराबाद में इलाज करने गए थे।  वहीं उनका निधन हो गया था।


l

Giridih: Dr. Amit Gaur's dream comes true with the inauguration of Mercy Multispecialty Hospital

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने