GA4-314340326 तुपुदाना डुंगरी में मनाया बाबा अंबेदकर जयंती

तुपुदाना डुंगरी में मनाया बाबा अंबेदकर जयंती

डुंगरी चौेक में बाबा अंबेदकर जयंती मनाते
namkom(ranchi)  नामकुम के तुपुदाना डुंगरी अंबेदकर चौक में सोमवार को नायक समाज युवा कल्याण समिति के द्वारा भारत रत्न बाबा अंबेदकर की जयंती मनाया गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री महावीर नायक व विशिष्ट अतिथि समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक थे। काफी संख्या में आसपास से समाज के लोग जयंती मनाने पहुंचे। मुकेश नायक ने कहा की बाबा अंबेदकर अपने आप में एक विश्वविद्यालय थे। वे सिर्फ संविधान निर्माता ही नही देश के भाग्य विधाता भी है। मात्र सात दशक में भारत ने जो प्रगति की वह बाबा अंबेदकर की ही देन है। इन्होंने प्रगतिशील संविधान की रचना किए। ऐसे महापुरूष युगों में एक ही बार जन्म लेते है। इस अवसर पर रामकुमार राम, राजु कुमार, सकलू नायक, रौनक कुमार, सतीस तिर्की, सुरज नायक, अजय नायक, विजय नायक, अशोक नायक, देवानंद नायक, राज नायक, दशरथ नायक, मंगल नायक, रमेश नायक, अभिषेक नायक, कोका नायक, संजय नायक, अजय रजक, सोहन रजक, राजेन्द्र राम, जगजीवन राम, सुनील बैठा आदि शामिल हुए।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने