 |
तारकेश्वर को पुरस्कृत करते |
silli(ranchi) मुरी हिंडालको मैदान में शुक्रवार को हिंडालको प्रबंधन की ओर से हिंडाल्को खेल मैदान में फ्लड लगने एवं नव वर्ष के उपलक्ष में मिडिया व पुलिस इलेवन एवं हिंडाल्को इलेवन के बीच दिवा रात्रि मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें हिंडाल्को इलेवन ने 7 विकेट से मैच जीत लिया । टॉस जीतकर हिंडाल्को इलेवन ने क्षेत्र रक्षण का फैसला किया। मिडिया व पुलिस इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 96 रन बनाया । वही जवाबी पारी खेलने उतरे हिंडाल्को इलेवन के टीम 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में मिडिया इलेवन के तारकेश्वर प्रसाद को मेन आफ द मैच, बेस्ट बेस्टमैन चंदन कुमार को एवं बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार अरविंद विश्वकर्मा को हिंडाल्को के एकाउंट हेड, अभिजीत सेन, श्याम कुमार गुप्ता, प्रभात एवं चंद्र मणी प्रसाद द्वारा दिया गया। हिंडाल्को के एचआर हेड अरुण कुमार रॉय ने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। हिंडाल्को प्रबंधन की ओर से सभी खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, मुरी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार, आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव कुमार,हिंडाल्को के अनिल कुमार ,भरत सिंह, मिडिया कर्मी विष्णु चरण गिरी, कमलेश महतो, नंद किशोर साय,अनूप महतो, कमलेश दुबे, अमित सिंह मुंडा, रमाकांत विश्वकर्मा, विजय नंदन प्रसाद, दिनेश बनर्जी, गुड्डू कुमार, राजु पांडे, श्रीप्रशन्न साय समेत मीडिया कर्मी एवं हिंडालको कर्मी उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.