GA4-314340326 बेंगाबाद-गिरिडीह मार्ग पर कार-ट्रक में टक्कर, 5 घायल, दो साल का बच्चा गंभीर

बेंगाबाद-गिरिडीह मार्ग पर कार-ट्रक में टक्कर, 5 घायल, दो साल का बच्चा गंभीर

दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक के पास खड़े लोग।
Giridih/ Amit Sahay : सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गिरिडीह जिले को पूरे राज्य में विभिन्न श्रेणियों में 4 पदक मिले हैं। राज्य स्तर पर जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी और जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो. वाजिद हसन को सम्मानित किया गया है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान व्यापक जन जागरूकता के लिए द्वितीय पुरस्कार, गिरिडीह जिले में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है, इसके लिए तृतीय पुरस्कार मिला है। अज्ञात वाहन से मिलनेवाले मुआवजे में द्वितीय पुरस्कार और सड़क सुरक्षा जागरूकता-2025 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार से गिरिडीह को नवाजा गया है।  

हकीकत : जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं 

जिले के बेंगाबाद-गिरिडीह मेन रोड पर डोमापहाड़ी के पास रविवार सुबह 6 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें कार में सवार चार लोग और ट्रक ड्राइवर शामिल है। दुर्घटना तब हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो साल का एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे तुरंत स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेजा गया।दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई थी। लेकिन, पुलिस काफी देर से पहुंची, इससे लोगों में गुस्सा देखने को मिला। हादसे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रक बेंगाबाद से गिरिडीह की ओर जा रहा था और यह बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां से चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।


Car-truck collision on Bengabad-Giridih road, condition of two year old child critical



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم