Deoghar : केकेएन स्टेडियम में चल रहे केकेएन टूनार्मेंट उर्फ बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को पहला सेमीफाइनल आसनसोल रेलवे और हिन्दुस्तान केबुल रुपनारायणपुर के बीच खेला गया। पंडा धर्मरक्षिणी सभा के मंत्री अरुणनंद झा और सोमेश पंडित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरूआत की। मौके पर केकेएन ग्रुप के अध्यक्ष राकेश नरौने उर्फ सुग्गा और प्रदीप महाराज भी मौजूद थे। उतार-चढ़ाव के बीच मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा। दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई। दोनों टीमों के कई फाउल के बाद रेफरी ने येलो कार्ड दोनों ओर से खिलाड़ियों को दिखाना पड़ा। टाई ब्रेकर में भी दोनों ही टीमें 4-4 के बराबरी पर थी। सडन डेथ का सहारा लेते हुए आसनसोल रेलवे की टीम 5-4 से विजयी रही। टाई ब्रेकर में रुपनारायणपुर की ओर से जर्सी नंबर-5 राजू, जर्सी नंबर-3 राजेन सोरेन, जर्सी नंबर-7 शाहरुख कुरैशी, आसनसोल की टीम से जर्सी नंबर-5 विश्वजीत मुर्मू, जर्सी नंबर-6 अंजन देव मरांडी ने गोल दागे। खेल का संचालन पप्पू सिंह, राणा विश्वास, किशन दास, मनोज सोरेन, गणेश श्रृंगारी ने किया। वहीं रेफरी इंचार्ज के रूप में संजय चटर्जी मौजूद थे।केकेएन स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ी।
Balo da Memorial Football Tournament: Asansol Railway team won 5-4
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.