![]() |
शुनुवाबेड़ा में सीओ राजू कमल |
समाज की नजरों में लाने के लिए तीन दशक से करा रहे टुसू मेला: दुर्गा महतो
दुर्गा महतो ने बताया कि शुनुवाबेड़ा जलप्रपात को समाज की नजरों में लाने के लिए पिछले तीन दशक से जलप्रपात स्थल में टुसू मेला का लगातार आयोजन करते आ रहे है। महेशपुर से शुनुवाबेड़ा तक 6 किमी रोड का चौड़ीकरण करा दिए जाने से यह जलप्रपात खुद विकसित हो जाएगा। ज्ञात हो कि शुनुवाबेड़ा जलप्रपात अनगड़ा-हुंडरू मुख्य मार्ग से महेशपुर स्कूल के पास से मात्र 6 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां के ग्रामीणों ने जलप्रपात के पानी को फाल के उपर में स्टोर कर गुरूत्व सिंचाई विधि से बगैर किसी खर्च के सालोंभर आसपास के गांव में सिंचाई के पानी भेज रहे है। इससे लगातार खेती हो रही है। किसान आत्मनिर्भर हो रहे है। सीओ राजू कमल ने बताया कि गुरूत्व सिंचाई योजना यहां के लिए वरदान है। वर्तमान में गुरूत्व विधि से सिंचाई के लिए पानी को डेढ़ किमी की दूरी तक ले जाया जा रहा है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.