* मोहनपुर प्रखंड के डुमरथर गांव के कुएं से मिली बच्ची की लाश
![]() |
घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़। |
Deoghar : जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव के एक सिंचाई कुएं से पुलिस ने बुधवार को लापता तीन वर्षीय बच्ची की लाश बरामद की है। बच्ची की पहचान अन्नू कुमारी पिता किस्टू यादव ग्राम बाराछातमी थाना रिखिया के रूप में हुई है। बच्ची के पिता किस्टू यादव के मुताबिक, उसकी पत्नी अंजनी देवी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। तीन दिन पहले बेटी को लेकर अंजनी घर से निकल गई थी। परिजन अपने स्तर से मां-बेटी की खोज कर रहे थे। इसी दौरान पता चला कि महिला अपने मायका चितरपोका हिरणा गांव पहुंच गई है। लेकिन उसके साथ उसकी तीन वर्षीय बेटी नहीं है। परिजन लगातार बच्ची की तलाश कर रहे थे। लाउडस्पीकर से पूरे इलाके में अनाउंसमेंट भी कराया गया। फिर भी बच्ची का पता नहीं चला। वहीं बच्ची की मां से लगातार परिजन पूछताछ कर रहे थे, ताकि लापता अन्नू के बारे में पता चल सके। आखिरकार महिला ने बताया कि उसने अपनी बेटी को डुमरथर गांव के कुएं में फेंक दिया है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। महिला की निशानदेही पर मोहनपुर पुलिस ने डुमरथर गांव के कुएं से बच्चे की लाश बरामद की है। घटनास्थल से पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। महिला के पति किस्टू यादव ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज भी चल रहा है। किस्टू कोलकाता में मजदूरी करता है और पत्नी व बेटी के लापता होने की सूचना पर वह कोलकाता से देवघर आया था।
Deoghar: Woman threw her three-year-old daughter in a well, body found three days later
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.