*देवघर डीसी ने जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में चिह्नित कर सूची से नाम हटाने का दिया आदेश
![]() |
टास्क फोर्स की बैठक में अफसरों को निर्देश देते डीसी। |
Deoghar : डीसी विशाल सागर (Deoghar DC Vishal Sagar) की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर किए जा रहे कार्यों जैसे पीवीटीजी, डाकिया योजना, अनुदानित दर पर किरासन तेल, नमक तथा चीनी वितरण, डोर स्टेप डिलीवरी, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, पेट्रोल सब्सिडी योजना के साथ विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ ही जिले में हरा राशन कार्ड, लाल राशन कार्ड व पीला राशन कार्ड (अंत्योदय कार्ड) से जुड़े लाभुकों को दिये जा रहे राशन के अलावा राशन कार्ड सरेंडर कराये जाने को लेकर किये जा रहे कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया। डीसी ने वर्तमान में धान अधिप्राप्ति से जुड़े कार्यों में तेजी लाने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही प्रखण्ड स्तर पर कृषि, आपूर्ति, सहकारिता एवं आत्मा विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि कृषकों को जागरूक करते हुए धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके।
डोर स्टेप डिलीवरी की समीक्षा की
डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आपूर्ति विभाग की योजनाएं जनकल्याण से जुड़ी होती है। ऐसे में इन जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीका से कराएं, ताकि अधिक-से-अधिक लोगो को योजना से लाभान्वित किया जा सके। साथ ही, बैठक के दौरान उपायुक्त ने डोर स्टेप डिलीवरी के कार्याें की समीक्षा के अलावा जिला व प्रखंड स्तर पर अपूर्ति विभाग के कुल गोदामों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर दिए जाने वाले राशन के वितरण की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। डीसी ने गलत व अवैध राशन कार्ड बनाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए अवैध राशन कार्ड को सूची से जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया, ताकि नए और जरूरतमंद लाभुकों को जोड़ा जा सके।
शत प्रतिशत आधार सिडिंग का निर्देश
आगे बैठक के दौरान वन नेशन वन राशन कार्ड, शत प्रतिशत आधार सिडिंग के अलावा जिले में चल रहे कुल 14 दाल भात केंद्रों की स्थिति से अवगत हुए। साथ ही, उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदनों एवं जरूरतमंद लाभुकों से जुड़े समस्याओं का ससमय निष्पादन करें, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। बैठक में समाहर्ता हीरा कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार रजक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी प्रखंडों के एमओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।
Deoghar: Action will be taken against those who get ration cards made in wrong and illegal manner
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.