 |
शोभायात्रा में शामिल महिलाएं। |
Deoghar: बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में महर्षि कश्यप मुनि जी की पूजा केसरवानी आश्रम में विधि-विधान पूर्वक की गई। इस अवसर पर केसरवानी समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा केसरवानी आश्रम से निकलकर जलसार रोड, टावर चौक होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों का भमण करते हुए केसरवानी अतिथि भवन झौंसागढ़ी में समाप्त हो गई। शोभायात्रा में पूरा देवलोक देवघर की धरती पर उतर आया था। भूत-पिशाच, किन्नर-गंधर्व, राक्षस, देवी-देवता की जीवंत झांकियां ने लोगों का मन मोह लिया। प्रमुख झांकियां में रानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी महाराज, ब्रह्मा-विष्णु महेश, राम दरबार, मां काली आदि शामिल हैं।शोभायात्रा की समाप्ति के उपरांत प्रसाद का वितरण केसरवानी अतिथि भवन में किया गया। आयोजन को सफल बनाने में बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष दीपक केसरी, रितेश केशरी, सोनू केसरी, रूपा केसरी, विक्रम केशरी, अरुण केशरी, अनिल केशरी, गजेंद्र केशरी, लोकनाथ केशरी, राजू केशरी, मोनू केशरी, मणि केशरी, पिंटू केशरी, राजू केशरी, रूपेश केशरी, राजीव केशरी, विनीत केशरी, अमित केशरी, मुकेश केशरी, मनीष केशरी, प्रशांत केशरी, नीतू केशरी, श्वेता केशरी, सोनी केशरी, अमन केशरी, आकाश केशरी, राहुल केशरी, शुभम केशरी, मनोज केशरी, सुनीता केशरी, नेहा केशरी, आकांक्षा केशरी, नीरज प्रकाश, अमृता केशरी, ज्योति केशरी, रिमी केशरी, आशा देवी, गौरव केशरी ने सहयोग किया।
केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला कल
वहीं 12 जनवरी को केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला का आयोजन हरिओम पैलेश में किया जाएगा। जिसमें की समाज के 2023 2024 मैट्रिक इंटर ग्रेजुएशन में सभी 70% वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 2023-24 में केसरवानी समाज के वैसे युवक-युवती जिन्होंने बैंकिंग, इंजीनियरिंग, जीपीएससी, यूपीएससी, सीए समेत अन्य एग्जाम में सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
देखिए, कितनी भव्य थी शोभायात्रा
Grand procession of Baidyanath Dham Kesarwani Vaishya Sabha, Bholenath also came riding on Nandi
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.