GA4-314340326 चर्चित प्रेमी हत्याकांड: आरोपितों का कोर्ट में सरेंडर, युवक की सूचना पर बनी हत्या की योजना

चर्चित प्रेमी हत्याकांड: आरोपितों का कोर्ट में सरेंडर, युवक की सूचना पर बनी हत्या की योजना

आरोपित मनबोध अहीर
अनिल कुमार चौधरी/ angara(ranchi)  पुलिस दबिश से डरकर अनगड़ा के चर्चित प्रेम-प्रसंग को लेकर हुए प्रेमी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित प्रेमिका के पिता मनबोध अहीर(40) व मनबोध का बड़ा भाई मनोहर अहीर(45) ने शुक्रवार को रांची कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस अब दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगी। ज्ञात हो कि 6 जनवरी की रात में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी मुलायम अहीर को प्रेमिका के पिता मनबोध अहीर व चाचा मनोहर अहीर ने लाठियों से पीटकर मार डाला था। मुलायम की लाश को चंदवाटुंगरी पंचायत भवन के समीप फेंककर दोनों भाई फरार हो गये थे। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि दोनों आरोपित भाई पूर्व में भी अपने पड़ोसी के साथ हुए मारपीट की एक अन्य घटना में जेल जा चुके थे। 
 पुलिस की लगातार बढ़ रही दबिश से परेशान होकर दोनों आरोपित भाईयों ने किया सरेंडर 

पुलिस की लगातार बढ़ रही दबिश से परेशान होकर दोनों आरोपित भाईयों ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर किया। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि घटना के बाद से ही लगातार दोनों भाईयों की गिरफतारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। लेकिन जहां भी लोकेशन मिलता वहां पर छापामारी होने से पूर्व ही दोनों भाई फरार हो जाते थे। गुरूवार की रात में पुलिस ने आरोपितों के पुत्रों, दामाद, और भतीजा को उठाया। पूछताछ में पुलिस ने शुक्रवार को अंतिम मोहलत दी। पुलिस से डरकर दोनों भाइयों ने सरेंडर कर दिया। 

प्रेमी की सूचना देने वाले युवक की भूमिका जांच रही पुलिस

घटना के दिन 6 जनवरी को मुलायम कोलकाता जा रहा था। शाम में उसने बगलगीर के यहां दारू पिया। दारू पीने के दौरान उसने अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर बात कर मिलने आने की बातें कही। इसकी बात को बगल में ही दारू पी रहा एक अन्य युवक ने सुन लिया। तत्काल उसने इसकी जानकारी रांची में रह रहे प्रेमिका के चचेरे भाई को दी। चचेरे भाई ने घर में फोन किया तो किसी ने रिसिव नही किया। इसके बाद चचेरे भाई ने इसकी जानकारी बगलगीर को दी। बगलगीर ने पिता को इसकी सूचना दी। इस सूचना के बाद पहले आसपास में मुलायम को खोजा गया। नही मिलने में जैसे ही दोनों आरोपित भाई घर पहुंचे मुलायम को प्रेमिका के साथ आपतिजनक स्थिति में देख लिया। यही पर लाठियों से पीटकर मुलायम की हत्या कर दी गई। इस मामले में थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि इस मामले में सूचना देनेवाले युवक की संदिग्ध भूमिका भी जांच की जा रही है। 

इसे भी पढ़े: प्रेमिका के सामने ही पिता ने..

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने