![]() |
आरोपित मनबोध अहीर |
पुलिस की लगातार बढ़ रही दबिश से परेशान होकर दोनों आरोपित भाईयों ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर किया। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि घटना के बाद से ही लगातार दोनों भाईयों की गिरफतारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। लेकिन जहां भी लोकेशन मिलता वहां पर छापामारी होने से पूर्व ही दोनों भाई फरार हो जाते थे। गुरूवार की रात में पुलिस ने आरोपितों के पुत्रों, दामाद, और भतीजा को उठाया। पूछताछ में पुलिस ने शुक्रवार को अंतिम मोहलत दी। पुलिस से डरकर दोनों भाइयों ने सरेंडर कर दिया।
प्रेमी की सूचना देने वाले युवक की भूमिका जांच रही पुलिस
घटना के दिन 6 जनवरी को मुलायम कोलकाता जा रहा था। शाम में उसने बगलगीर के यहां दारू पिया। दारू पीने के दौरान उसने अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर बात कर मिलने आने की बातें कही। इसकी बात को बगल में ही दारू पी रहा एक अन्य युवक ने सुन लिया। तत्काल उसने इसकी जानकारी रांची में रह रहे प्रेमिका के चचेरे भाई को दी। चचेरे भाई ने घर में फोन किया तो किसी ने रिसिव नही किया। इसके बाद चचेरे भाई ने इसकी जानकारी बगलगीर को दी। बगलगीर ने पिता को इसकी सूचना दी। इस सूचना के बाद पहले आसपास में मुलायम को खोजा गया। नही मिलने में जैसे ही दोनों आरोपित भाई घर पहुंचे मुलायम को प्रेमिका के साथ आपतिजनक स्थिति में देख लिया। यही पर लाठियों से पीटकर मुलायम की हत्या कर दी गई। इस मामले में थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि इस मामले में सूचना देनेवाले युवक की संदिग्ध भूमिका भी जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़े: प्रेमिका के सामने ही पिता ने..
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.