![]() |
प्रेमी मृतक मुलायम अहीर |
कोलकाता जाने से पूर्व प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा, पिता ने देखा, लाठी से पीटकर मार डाला
सोमवार की रात में मुलायम कोलकाता जा रहा था। कोलकाता जाने से पूर्व वह अपनी स्वजातीय प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। दोनों को प्रेमिका के पिता ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद गुस्से में आकर उसने अपने पुत्र के साथ मिलकर प्रेमिका के सामने ही मुलायम अहीर को लाठियों से पीटने लगा। लाठियों से पिटाई के दौरान मुलायम अहीर की मौत हो गई। डरकर प्रेमिका के स्वजनों ने मुलायम की लाश को चंदवाटुंगरी पंचायत भवन के समीप फेंक दिया।
प्रेमिका के पिता ने कई बार प्रेमी को समझाया, प्रेमी युगल शादी के लिए अड़ा रहा
पूर्व में भी प्रेमिका के परिजनों ने मुलायम को काफी समझाया था। बेटी से दूर रहने की नसीहत दी थी। लेकिन प्रेमिका भी मुलायम के साथ शादी करने को अड़ी हुई थी। चूंकी प्रेमिका पक्ष थोड़ा दंबग था इसलिए लोकलाज को लेकर वह लगातार इस प्रेम-प्रसंग का विरोध कर रहा था। इधर घटना के बाद प्रेमिका का पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गया। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया जल्द ही आरोपितों को गिरफतार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़े: प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या..
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.