GA4-314340326 सीआईटी के मैत्री मैच में ट्रेजरर इलेवर की 12 रनों से रोमांचक जीत

सीआईटी के मैत्री मैच में ट्रेजरर इलेवर की 12 रनों से रोमांचक जीत

angara(ranchi)  सीआईटी में चल रहे पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन मौके पर ट्रेजरर 11 व भीपी 11 के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में ट्रेजरर 11 की टीम 12 रनों से मैच जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेजरर 11 की टीम ने 8 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाया। जवाबी पारी में भीपी 11 की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना सकी। ट्रेजरर 11 टीम की कप्तानी कैंब्रिज ट्रस्ट के ट्रेजरर नवनीत सिंह व भीपी 11 टीम की कप्तानी संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन ने किया। संस्थान के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर लुत्फ़ उठाया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم