angara(ranchi) टाइगर जयराम स्पोटिंग व हेहल स्पोटिंग रांची की टीम 19वां चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट के क्वारटरफाइनल में पहुंच गई। बुधवार को गेतलसूद स्कूल मैदान में खेले गये बेहद रोमांचक मुकाबले में टाइगर जयराम स्पोटिंग ने विदेशी खिलाड़ियों से सुसज्जित निर्मल ब्रदर्श को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया। पेनाल्टी शूटआउट में दो शानदार बचाव करने वाले टाइगर जयराम स्पोटिंग के संदीप महतो मैन आफ दी मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि कुलप्रकाश मेमोरियल नर्सिंग कालेज अनगड़ा के संस्थापक कुलदीप सिंह व विशिष्ट अतिथि युवा नेता राज कच्छप ने प्रदान किया।
 |
|
दूसरे मैच हेहल स्पोटिंग व जसपुरिया बीएड कालेज बीसा के बीच खेला गया। हेहल की टीम 2-0 से विजयी रही। दोनों टीमों ने काफी तेज खेल दिखाया। दर्शकों का दिल जसपुरिया बीएड कालेज ने जीता लेकिन मैच का परिणाम हेहल के पक्ष में गया। जसपुरिया के छोटे छोट कद के खिलाड़ियों ने अपने स्पीड, स्कील से सभी को प्रभावित किया। दो निश्चित मौका गंवाया। हेहेल की ओर से शिकशंकर ने 9वें मिनट व नाइजीरिया के खिलाड़ी जोसेफ ने शानदा गोल दागा। हेहल के लिए शानदार प्रदर्शन करनेवाले शुभांकर मंडल को मैन आफ मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि समाजसेवी सह भाजपा नेता अनूप सिंह व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष एसटी मोरचा रितेश उरांव ने प्रदान किया। इस अवसर पर राजेन्द्र यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष पारसनाथ भोगता, सीइओ जैलेन्द्र कुमार, अजय राज, प्रकाश लकड़ा, उमेश गुप्ता आदि उपस्थित थे। 26 सितंबर को पहला मैच एफसी यूनाइटेड कांके व टाटीसिलवे एफसी व दूसरा मैच एएससीआर पतरातू व जूनियर केपीएल के बीच खेला जाएगा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.