 |
आइवरी कोस्ट का इजराइल |
angara(ranchi) आइवरी कोस्ट के खिलाड़ी इजराइल के जादुई खेल से हेहल स्पोटिंग रांची की टीम चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई। रविवार को फाइनल में हेहल का मुकाबला टाटीसिलवे एफसी के साथ होगा। गेतलसूद स्कूल मैदान में शनिवार को खेले गये बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मैच में हेहल ने सुपर किंग्स अनगड़ा को 2-1 गोल से हराया। आइवरी कोस्ट के खिलाड़ी इजराइल ने अपने अदभुत स्कील, सटीक पास व गजब हेडर व शूटिंग पावर से दर्शकों का दिल जीत लिया। मैच के दौरान उसने कई बैक वोली लगाया। डिफेंस से खेल रहे इजराइल ने पांच निश्चित गोल बचाया। साथ ही 30 मीटर की दूरी से मिले फ्री किक पर गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
 |
|
इससे पूर्व अनगड़ा के जीतू महतो ने 15वें मिनट में 25 मीटर की दूरी से शानदार गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। 21वें मिनट में मिले पेनाल्टी पर रोहन ने गोल दागकर अपनी टीम की वापसी करा दी। 27वें मिनट में हेहल को फ्री किक मिला। 30 मीटर की दूरी से इजराइल ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। अंतिम दस मिनट में अनगड़ा ने हेहल पर ताबड़तोड़ हमला किया। लेकिन इजराइल ने सभी को विफल कर दिया। इजराइल को हैरतअंगेज प्रदर्शन के लिए मैन आफ दी मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि समाजसेवी गोविन्द महतो ने प्रदान किया।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में टाटीसिलवे एफसी ने आराम स्पोटस फाउंडेशन इरबा की टीम को रोमांचक मुकाबले में 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंची। दोनों गोल टाटीसिलवे के स्टार खिलाड़ी तौहीद अहमद ने 41वें व 57वें मिनट में दागा। मैन आफ मैच का पुरस्कार तौहीद अहमद को दिया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र यूनाइटेड के अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुंडा, कार्यकारी अध्यक्ष पारसनाथ भोगता, रांची जिला रेफरी एसोसिएशन के महासचिव मो. फरीद आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.