 |
मामले की जांच करते सिल्ली डीएसपी रनवीर सिंह |
अनिल कुमार चौधरी//angara(ranchi) गबरबेड़ा में शुक्रवार की रात हुई महिला की हत्या मामला का उद्भेदन अनगड़ा थाना पुलिस ने 24 घंटा के अंदर कर लिया। मृतक महिला के बगलगीर रिश्तेदार एक नाबालिग नवयुवक ने पत्थर से मारकर महिला की हत्या किया था। आरोपित नवयुवक को अनगड़ा थाना पुलिस ने गिरफतार कर रिमांड होम भेजा गया। 11 मई की रात में महिला सिंपी देवी की हत्या की गई थी। 12 मई को घटनास्थल का जांच करने पहुंचे
सिल्ली डीएसपी रनवीर सिंह ने अनुसंधान के क्रम में हत्यारोपी की पहचान कर ली थी। तत्काल आरोपित को पूछताछ के लिए अनगड़ा थाना लाया गया। पूछताछ में नाबालिग आरोपित ने सच उगल दिया।
अनगड़ा थाना प्रभारी चमरा मिंज ने बताया कि घटना के एक दिन पहले
10 मई को मामूली बात को लेकर सिंपी देवी के मंझले पुत्र के साथ आरोपित नवयुवक का मारपीट हुआ था। इस मारपीट की घटना के बाद से नाबालिग काफी गुस्से में था। 11 मई की रात जब महिला के दोनों पुत्र व अन्य रिश्तेदार एक विवाह समारोह में भाग लेने गये बेनियाजारा गये थे। रात में सिंपी देवी ने आरोपित नाबालिग की मदद से ही उनको फोन लगवाया लेकिन उसकी बात नहीं हुई। घर लौटने के क्रम में महिला ने नाबालिग से मारपीट की घटना को लेकर पुछताछ की। इससे गुस्से में आकर नाबालिग ने घर के बगल में रखे पत्थर से मारकर सिंपी देवी की हत्या कर दी।
इसे भी पढ़े: घर में अकेली महिला की हत्या..
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.