GA4-314340326 भाजपा: छत्तीसगढ़ विधायक ने राहे में चलाया जनसंपर्क

भाजपा: छत्तीसगढ़ विधायक ने राहे में चलाया जनसंपर्क

rahe(ranchi) छत्तीसगढ़ के लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने रविवार को राहे प्रखंड में रांची लोकसभा के प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में नुक्कड़ सभा कर लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विधायक ने कहा कि इस बार 400 पार करके  फिर मोदी सरकार के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। विधायक ने कहा कि आपका मतदान का समर्थन से ही मोदी जी  400 पर करके सरकार बनाएंगे।  इन्होंने केवल देश का विकास ही नहीं बल्कि पूरे देश को विदेशी ताकतों से सुरक्षित रखने का काम भी कर्तव्य के साथ पूरा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में भाजपा सरकार द्वारा देश मे कई योजनाएं चलाई गई है जो गांव स्तर तक के लोगों को फायदा पहुंचा है। इन्होंने पुनः संजय सेठ के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। मौके पर विधानसभा प्रभारी विनय महतो धीरज, जवाहरलाल महतो, अम्बिकापुर के प्रेमानंद तिग्गा, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने