तारकेश्वर महतो/silli(ranchi) सिल्ली प्रखंड के हरवाडीह गांव के धुंधाधारा टोला स्थित जल जीवन मिशन के तहत बनाया गया 16 हजार लीटर क्षमता का जल मीनार पिछले दो महीने दस दिन से खराब है। नतीजा इस जलापूर्ति योजना से जुड़े सत्तर घरों के चार सौ की आबादी पानी के लिए तरस रही है। पानी के जुगाड़ में ग्रामीणों का अधिकतर समय बीत रहा है। इन घरों के लोग डाड़ी का पानी पीने को मजबूर है। सबेरे होते ही गांव के लोग पानी संग्रह करने की कवायद में जुट जाते है फिर शाम को भी यही नजारा होता है। ज्ञात हो कि इस जलमीनार से धुंधाधारा एवं केवट टोला टोला के लोगों के घरों में कनेक्शन है। विडंबना है कि इसी जगह पर एक सरकारी चापानल भी है लेकिन पीला पानी निकलता है। इस कारण पीने का पानी लोग ढाक डाढ़ी से लाते है। इस मामले की शिकायत लोगों ने विभाग को भी किया है लेकिन अभी तक कोई भी इसे मरम्मत करने नहीं आया है। ज्ञात हो कि इस योजना का निर्माण मात्र चार महीने पहले ही कराया गया है। इसका निर्माण एके कंस्ट्रक्शन ने कराया है। नियम के मुताबिक जलमीनार को पांच साल तक निर्माण करने वाले एजेंसी को ही मरम्मत करना है।विभाग के जेई जीतवाहन मुंडा ने कहा कि निर्माण एजेंसी के लापरवाही के कारण यह समस्या हुई है। इसे जल्दी बनवा दिया जायेगा।
भीषण गरमी शुरू, दो माह से खराब है जलमीनार, गंभीर पेयजल संकट
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.