silli(ranchi) लुपुंग पंचायत के खपचाबेडा कला संस्कृति भवन में प्रकृति पर्व सरहुल की तैयारी को लेकर बैठक हुई। सिल्ली सरना समिति के अध्यक्ष सह सिल्ली मुखिया भरत मुंडा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरहुल पर्व को भव्य एवं आकर्षक मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सर्व समिति से सरहुल महोत्सव को सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमे भरत मुंडा अध्यक्ष, गोन्दुरा उरांव सचिव इनके अलावा हजारी मुंडा, राम साथ उरांव,निपेन मुंडा, प्रदीप मुंडा, बिक्रम मुंडा, लालू राम उरांव, अमित मुंडा,अनिल सिंह मुंडा, सुमन एक्का, सुशीला मुंडा, सरस्वती उरांव, सरिता रून्डा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
सरहुल पर्व की तैयारी बैठक में धूमधाम से मनाने का निर्णय
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.