GA4-314340326 जंगली हाथी के हमले में मृतक के विधवा को वनविभाग ने दिया मुआवजा

जंगली हाथी के हमले में मृतक के विधवा को वनविभाग ने दिया मुआवजा

angara(ranchi)  जंगली हाथी के हमले में मृत सुरसू के कुतुरलोवा निवासी दुर्गाचरण बेदिया की विधवा लखीमनी देवी को शुक्रवार को वनविभाग की ओर से पचास हजार रूपया मुआवजा राशि प्रदान किया गया। मुआवजा राशि जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा ने दिया। ज्ञात हो कि गुरूवार की रात में सुरसू में आयोजित सरहुल मेला देखकर घर लौट रहे दुर्गाचरण बेदिया को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला था। इस मौके पर सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा, वनरक्षी कृष्णा महतो, टाटी मुखिया रामानंद बेदिया, श्याम सुंदर बेदिया, कुच्चू मुखिया सहदेव बेदिया, ग्राम प्रधान बालेश्वर बेदिया, जयशंकर पाहन आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े: सरहुल मेला देखकर लौट रहे..

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم