GA4-314340326 मारांगकिरी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

मारांगकिरी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

sonahatu(ranchi)  प्रखंड के  बारेंदा पंचायत अंतर्गत मारांगकिरी-चरकुडीह गांव में जनकल्याण युवा विकास क्लब की ओर से सरहुल पूजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में  कुड़माली झुमर संगीत-पाता नाच एवं रात्रि में छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  कुड़माली झुमर शिल्पी- रेवती महतो के टीम के कलाकारों के द्वारा झुमर संगीत एवं पाता नाच का रंगारंग कार्यक्रम हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के कुड़माली झुमर संगीत प्रस्तुत किये। रात्रि में वीणा पानी छऊ नृत्य दल उस्ताद हेमसिंह महतो, किसान छऊ नृत्य दल उस्ताद निपेन चन्द्र सहिस, के छऊ नृत्य कलाकारों के द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में जनकल्याण युवा विकास क्लब मारांगकिरी-चरकुडीह एवं मारांगकिरी-चरकुडीह के ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने