GA4-314340326 बूटी में उमड़ा राम भक्तों का जनसैलाब

बूटी में उमड़ा राम भक्तों का जनसैलाब

 

 ranchi/ श्री महावीर मंडल अखाड़ा बूटी द्वारा आयोजित बुधवार को ऐतिहासिक झंडा मिलन समारोह  में राम भक्तों की जनसैलाब उमड़ा। बूटी, खिजुरटोला के विभिन्न मुहल्ला श्रीराम अखाड़ा से राम भक्त भव्य जुलूस के साथ मेला पहुंचे। पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र से अनेक हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया। महावीर मंडल ऊपर टोला बूटी भव्य झांकी के साथ मेलाटांड़ पहुंचा। आयोजन समिति ने इसके लिए अध्यक्ष कुणाल कुमार महतो को तलवार व झंडा देकर सम्मानित किया। विभिन्न राम अखाड़ा समिति के अध्यक्षों को एक एक झंडा और एक एक तलवार देकर पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक महावीर नाथ ओहदार, ललकु महतो, रुद्र नारायण महतो, संजय महतो, मीनू महतो, रामकिशोर ओहदार, हेमंत ओहदार, नरेश महतो, महावीर मुण्डा, राजेंद्र ओहदार, परमेश्वर प्रसाद, मोहनलाल महतो, जितेंद्र महतो  अध्यक्ष जन जागृति मंच, रजनीकांत ओहदार अध्यक्ष  श्री श्री महावीर मंडल अखाड़ा बूटी के सदस्यों का अहम योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم