GA4-314340326 सिल्ली: मुरी-गोला रोड निर्माण में सुरक्षा की अनदेखी, हाइड्रा की चपेट में आकर युवक की हालत नाजुक

सिल्ली: मुरी-गोला रोड निर्माण में सुरक्षा की अनदेखी, हाइड्रा की चपेट में आकर युवक की हालत नाजुक

 

सिंहपुर अस्पताल में भर्ती घायल युवक।
अनूप महतो / सिल्ली (रांची): मुरी-गोला रोड के चौड़ीकरण कार्य के दौरान गुरुवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कुतरू पेट्रोल पंप के पास सड़क निर्माण में लगे एक तेज रफ्तार हाइड्रा ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

काम से घर लौट रहा था युवक

घायल की पहचान कुतरू निवासी प्रेम मांझी (पिता- भूरसु मांझी) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रेम गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे मुरी से अपने घर कुतरू लौट रहा था। इसी दौरान रामपुर की ओर से आ रहे हाइड्रा ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही मुरी ओपी प्रभारी राहुल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना समय गंवाए घायल युवक को सिंहपुर नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है। प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि कंपनी को युवक का बेहतर से बेहतर इलाज कराने को कहे हैं, ताकि उसकी जान बचाई जा सके। 

विवादों के बीच फोर सड़क लेन का निर्माण

झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (JSHA) द्वारा मुरी-गोला रोड के लगभग 25.163 किलोमीटर हिस्से को फोरलेन में बदला जा रहा है। हालांकि, यह प्रोजेक्ट शुरू से ही विवादों में रहा है:

 * सुरक्षा का अभाव: निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण पहले भी शिकायतें आती रही हैं।

 * अधिग्रहण और कटाई: भूमि अधिग्रहण पर विवाद और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

 * राजनीतिक रोटियां: स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या सुलझाने के बजाय कई नेता सिर्फ सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खियों में रहने के लिए यहां 'फोटो खिंचवाने' आते हैं।

* लापरवाही लोगों की जान पर भारी: सड़क निर्माण कंपनियों की लापरवाही स्थानीय लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। निर्माणाधीन क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही के दौरान पर्याप्त सुरक्षा घेरा और गार्ड्स का न होना इस हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

क्लिक करें : सिल्ली-मुरी की खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे वाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم