angara(ranchi) चतरा मौजा के 1.11 एकड़ गैरमजरूआ सरकारी जमीन को बचाने को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का नेतृत्व पुर्व मुखिया सोहन मुंडा व सुमित महतो कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि कई बार अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद भूमाफिया उक्त भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास करते रहे हैं, वहां लगाये गये सरकारी बोर्ड को भी हटाकर फेंक दिया गया है. ग्रामीण टाटीसिलवे थाना के द्वारा भूमाफियाओं का विरोध करने वाले ग्रामीणों पर धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई से खासे आक्रोशित थे, उनका कहना था कि मामले पर पुलिस प्रशासन भूमाफियाओं का साथ दे रही है. उनपर कार्रवाई करने के बदले ग्रामीणों को परेशान कर रही है. बाद में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सीओ राजू कमल से मिला. ग्रामीणों ने कहा कि भूखंड से सरकारी बोर्ड को गायब करने वालों पर अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है, यह कई प्रकार के संदेह उत्पन्न करता है. ग्रामीणों ने उक्त भूमि पर साप्ताहिक बाजार लगाने की मांग की. मुखिया डोली मुण्डा ने बताया कि भू कारोबारी फर्जी कागजात के ज़रिए सरकारी भूखंड को बेचने के जुगत में लगे हैं. मामले को लेकर पुर्व में मुख्यमंत्री आवास, उपायुक्त रांची, एसएसपी सहित अधिकारियों को आवेदन पत्र सौपा गया था. मौके पर वार्ड सदस्य संजय महली, सुमन महतो, पार्वती देवी, सुजीत उरांव, जगु महतो, राममोहन महली, सावना महतो, सुरेश महतो, रोहित महतो, आकाश महतो, सुकुल महतो व अन्य शामिल हैं.
सरकारी भूखंड बचाने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.