GA4-314340326 रूपसोना नर्सिंग कालेज ने किया संस्थापक को सम्मानित, 120 प्रशिक्षुओं का हुआ केपिंग सेरेमनी

रूपसोना नर्सिंग कालेज ने किया संस्थापक को सम्मानित, 120 प्रशिक्षुओं का हुआ केपिंग सेरेमनी

angara(ranchi)  रूपसोना नर्सिंग कॉलेज हेसल में शुक्रवार को एनुअल स्पोर्ट्स, लाईटिंग एवं कैंपिंग समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कालेज के संस्थापक रूपन मुर्मू व इनकी पत्नी सोना देवी ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया। कालेज प्रबंधन की ओर से संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया। वर्तमान में कालेज का संचालन पुत्र डा. बाबुलाल मुरमू व प़ुत्रवधू कालेज की निदेशक सोनोती टुडू कर रही है। डा. बाबुलाल मुरमू ने बताया कि पिताजी के सपनों को साकार करने के लिए ही रूपसोना नर्सिंग कालेज की स्थापना की गई। कालेज की निदेशक सोनोती टुडू ने बताया कि संस्थापक सदस्यों के सपनों के अनुसार आसपास के मेधावी व जरूरतमंद बच्चों को नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने में मदद की जा रही है। इस मौके पर प्राचार्या पी. विजयश्री व एस्थेर दीपिका टोप्पो, आजसू नेता वीरेन्द्र सिंह भोगता सहित सुषमा देवगम, सुरभी लिंडा, पूनम तिर्की, पूर्णिमा टुडू, सुष्मिता दयाल, जीनेन टुडू, साक्षी, शबनम, अमृता, कुसूम सहित अन्य उपस्थित थे।    

120 प्रशिक्षु नर्सो का हुआ केपिंग

सत्र 2023-25 के 30 एएनएम, 2023-26 के 50 जीएनएम और 2023-27 नर्सिंग बीएससी के 40 प्रशिक्षुओं का कैंपिंग कर द्वितीय सत्र में प्रवेश कराया गया। प्रशिक्षुओं ने कैंडल जलाकर आजीवन मानव सेवा का संकल्प लिया। मौके पर प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के बैडमिंटन, भाला फेंक, कबड्डी, रस्साकसी, चम्मच रेस, बोटल फिलिंग सहित अन्य के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।    

सुई-धागा रेस में प्रथम कुंदानी कुमारी, सेकेंड जुलियाना इंदवार, थर्ड इंद्रानी कुमार, चम्मच रेस में प्रथम इंद्रानी कुमारी, सेकेंड एकता किस्कू, थर्ड सु़चीता रानी, गोला फेंक बालिका फर्स्ट अनुग्रहित कच्छप, सेकेंड मुक्तिमनी लकड़ा, थर्ड ग्रेसी टुडू, बालक वर्ग में प्रथम विलसन दयाल, सेकेंड शुभोमय महतो, थर्ड ध्रुवज्योति, जेवलिन थ्रो में प्रथम अनूप कुमार, सेकेंड प्रफुल्ल, थर्ड मनोज मारदनिया, डिस्कस थ्रो प्रथम मनीला लकड़ा, सेकेंड रोशनी उरांव, थर्ड प्रियंका हांसदा, बालक वर्ग में प्रथम अनूप कुमार, सेकेंड राहुल कुमार, थर्ड विनय विवेक, बैडमिंटन बालिका प्रथम संजना कुमारी साहू, सेकेंड किस्मत कुमारी, बालक वर्ग प्रथम राहुल कुमार, सेकेंड विलशन दयाल रहे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم