GA4-314340326 राजाडेरा के खेरवाकोचा में एक ही घर में दो दिनों के अंदर हुई आठ खस्सी की चोरी

राजाडेरा के खेरवाकोचा में एक ही घर में दो दिनों के अंदर हुई आठ खस्सी की चोरी

angara(ranchi)  राजाडेरा के खेरवाकोचा निवासी बिजला बांडो के घर से आठ खस्सी की चोरी हो गई। खस्सी चोरी की घटना दो दिनों के अंदर हुई। 26 मार्च को 2 खस्सी और 27 मार्च को 6 खस्सी चोरी हुआ। करीब एक लाख रूपये का खस्सी चोरी हुआ। हाल के समय में खस्सी चोरी की घटना बढ़ गई है। 14 मार्च को चमघटी से खस्सी चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने सिंगारी के पास पकड़ा था। खस्सी चोर गिरोह लगातार क्षेत्र में घूम रहा है। आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव पारसनाथ उरांव ने बताया कि गरीब किसान परिवार खस्सी पालन कर अपने परिवार का पेट पालते है। लेकिन हाल के समय में खस्सी चोरी की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है। सरकार अविलंब इसपर अंकुश लगाये। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم