angara(ranchi) विभिन समस्याओं और मुद्दों को लेकर आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति का प्रखंड मुख्यालय का घेराव नौ मार्च को होगा। समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में विलम्ब, पंजी दो में ऑनलाइन प्लॉट नंबर चढ़ाने में त्रुटि या विलम्ब, राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ने दिक्कत,अबुवा आवास में ग्राम प्रधान के साथ ग्राम सभा को मान्यता नहीं देना, कर्मचारियों को पंचायत भवन में अविलंब बैठना, मनरेगा कार्य में सही समय में भुगतान नहीं होना आदि से संबंधित विभिन्न विषय पर आगामी नौ मार्च को आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति अनगड़ा के द्वारा प्रखंड मुख्यालय का घेराव और जोरदार प्रदर्शन होगा। घेराव को लेकर समिति के सदस्यों ने गुरूवार को अनगड़ा प्रखंड के अनेक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान में नन्हे कच्छप, प्रदीप तिर्की, पिंकू मुण्डा, राजेंद्र महतो, संतोष मुण्डा, छविनाथ बेदिया, दुर्गा मुण्डा, अनिल मुण्डा एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
नौ मार्च को आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति का प्रखंड घेराव
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.