• विशाल महतो ने कहा- राज्य सरकार ने युवाओं की नौकरी के साथ ही उनके सपनों और परिश्रम का भी सौदा किया
Ranchi (Jharkhand): अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) ने JSSC CGL परीक्षा के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष शनिवार को प्रदर्शन किया। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। राज्य के सभी जिले से आए आजसू के सैकड़ों सदस्यों के साथ कई छात्रों और अभ्यर्थियों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। छात्र आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि आजसू छात्रों के हक, अधिकार और हित से जुड़े सभी विषयों को मुखरता से उठाती आई है। जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में गहरी नींद में सोई सरकार को उठाने का काम आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने किया था। उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में इस मामले को उठाया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उसके बाद सरकार ने आनन-फानन में एसआईटी का गठन किया। आजसू के साथ-साथ राज्य के सभी छात्र इस एसआईटी से संतुष्ट नहीं हैं। इस मामले में उच्च अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है, इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआई से करानी जरूरी है।
सरकार ने युवाओं का भविष्य बर्बाद किया
आजसू के प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि सरकार ने अपनी गलत नीति से राज्य के युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया है। युवाओं के हक की नौकरी का 27-27 लाख रुपए में सौदा करने वाली सरकार कभी न झुकने का दंभभर रही है। इन्होंने सिर्फ नौकरी ही नहीं हम जैसे लाखों युवाओं के सापनों और उनके परिश्रम को भी बेच दिया है। युवा इन्हें झुकाएंगे भी और सत्ता से हटाएंगे भी। जमीन पर आंदोलन कर रहे छात्रों से नजर नहीं मिला पा रही है इसलिए झुकने में असमर्थ है यह सरकार।
चरणबद्ध आंदोलन कर रही आजसू
राज्य के लाखों छात्रों को न्याय मिले इसके लिए जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले को लेकर आजसू ने चरणबद्ध आंदोलन किया। इसके तहत 12 फरवरी को सभी कॉलेज/विश्वविद्यालय मुख्यालय पर हस्ताक्षर अभियान, 13 फरवरी की संध्या में मशाल जुलूस और प्रदर्शन, 15 फरवरी को सभी उपायुक्त महोदय को सीबीआई जांच की मांग के लिए पत्र सौंपा गया और आज राजभवन के समक्ष प्रदर्शन का आयोजन किया गया। छात्र आजसू की मांगों में सीबीआई जांच के साथ ही सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ आंदोलन कर रहे निर्दोष छात्रों पर हुई प्राथमिकी को अविलंब वापस लेने, आयोग के अध्यक्ष सहित सभी अधिकारियों को बर्खास्त करने और गलत तरीके से चयनित परीक्षा एजेंसी को काली सूची में डालने और झारखंड नकल कानून के तहत कानूनी कार्रवाई करना शामिल है।
प्रदर्शन का इन नेताओं ने किया नेतृत्व
आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय प्रवक्ता सुधीर यादव, केंद्रीय महासचिव रविशंकर मौर्य, समेत रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक राज, विनोबा भावे विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनुराग भारद्वाज देवा महतो, कोल्हान विश्वविद्यालय अध्यक्ष हेमंत पाठक धर्मराज प्रधान, सिदो कान्हु विश्वविद्यालय अध्यक्ष निर्मल मंडल, सभी जिलाध्यक्ष छात्रसंघ जमाल गद्दी, दीपक दुबे, विशाल यादव, विजय महतो, फूल सिंह बड़ाईक, रवींद्र ठाकुर, शानू कुमार, विशाल प्रजापति, अमित यादव, तनवीर हसन, विनोद रजक, जानकी महतो, सूरज कुशवाहा, तापस महतो, कुणाल किशोर ठाकुर, मुकेश कुमार, कुंदन चंद्रवंशी आदि।
jssc cgl paper leak student ajsu protest at rajbhavan demanding cbi investigation

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.