GA4-314340326 अनगड़ा चैंलेंजर: अंतिम गेंद में छक्का जड़कर सूपा फाइनल में

अनगड़ा चैंलेंजर: अंतिम गेंद में छक्का जड़कर सूपा फाइनल में

 angara(ranchi)  आरएएम एकेडमी द्वारा लुपुंग स्टेडियम में आयोजित अनगड़ा चैलेंजर्स स्पोर्ट्स कंपटीशन में शनिवार को खेले गये क्रिकेट के पहले सेफा मैच में चिलदाग और लुपुंग पेरतोल का भिड़ंत हुआ। दस ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लुपुंग की टीम ने 119 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी में चिलदाग 9 विकेट गंवाकर 113 ही बना सकी। अपने टीम के लिए बेहतर पारी खेलते हुए प्रवीण ने 44 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। दूसरे सेमीफाइनल सिरका और सूपा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिरका के अर्जुन मुंडा 47 रन की पारी के साथ 127 रन बनाई। जवाब में सूपा की टीम ने अंतिम बॉल पर छक्का जड़कर मैच को अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया। सूपा टीम के जलेश्वर महतो 64 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण भीम मुंडा व भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा ने किया। मौके पर साहेबराम महतो, बनमाली महतो, धनीराम महतो, जगरनाथ महतो, एकेडमी के अध्यक्ष राजेंद्र महतो, जलेश महतो, संजय नायक, अजय करमाली, सूरज कच्छप, प्रेमचंद, दीपक सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم