silli(ranchi) सिल्ली के सुलुमजुड़ी बस्ती में नव निर्मित दा विलेज रेसाॅर्ट एंड बैंक्वेट का उद्घाटन रविवार शाम को पुर्व उपमुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने फीता काटकर किया। मौके पर विधायक ने रेसाेर्ट के संचालक मृत्युंजय महतो को बधाई देते हुए कहा ऐसे जगहों में लोग बिना परेशान हुए चिंतामुक्त होकर एक ही स्थान पर विवाह समेत अन्य सारे समारोह को सम्पन्न करा सकते है। सबसे खास बात है कि यह शहर के भीड़ भाड़ से हटकर है। यहां पार्किंग की पूरी व्यस्था से लेकर अतिथितियों के ठहरने के पूरे इंतज़ाम है। वहीं उन्होंने यहां की खूबियों को सराहना की। संचालक मृत्युंजय महतो ने रेसाॅर्ट में रेस्टोरेंट, कॉटेज, एसी कमरे, वेंक्वेट हाॅल व लाॅन एरिया तथा मिलने वाली सारी सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान आयोजित संगीत एवं सांस्कृति नृत्य कार्यक्रम का उपस्थित लोगों ने खूब आनंद उठाया। वहीं संचालक की पत्नी प्रिया देवी एवं बेटी शोनाली व पुनम ने विधायक समेत अन्य सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समाजसेवी श्याम सुंदर महतो गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, अध्यक्ष सुनील सिंह,जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, संजय सिद्धार्थ, सुशील महतो, ब्रजेश प्रसाद, संजय सिद्धार्थ, कलीम राही, गोपाल केडिया, सुमन अग्रवाल, अजय महतो, समीर महतो अरुण कोइरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सुदेश महतो ने किया रेसाेर्ट एंड बेंक्वेट का उद्घाटन
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.