silli(ranchi) संत माईकल स्कूल मुरी में प्री-नर्सरी क्लास के बच्चों के लिए प्ले ग्रुप (किंडरगार्टन) का उद्घाटन मुरी रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुरी शाखा के प्रबंधक दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम पूर्व विद्यालय के प्रबंधन के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीषा सिंह ने किया।
इस मौके पर स्टेशन मैनेजर राकेश कुमार ने शिक्षा जगत में इस नई सोच के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। साथ ही बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। विद्यालय के प्राधानाचार्य सीएल प्रजापति ने प्लेग्रुप (किंडरगार्टन) के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि से प्री नर्सरी के बच्चों के लिए बनाया गया है। जिसमें अत्याधुनिक एवं आडियो विजुवल लर्निंग के माध्यम से बच्चो को पढ़ाया जाएगा। जिसमें बच्चो का बहुमुखी विकास होगा। इस प्लेग्रुप में बच्चो के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने मौजुद है जिससे बच्चे खेल के द्वारा अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
उद्घाटन के पश्चात विद्यालय के वर्ग नर्सरी, एल केजी एवं यूकेजी के बच्चो ने इस प्लेग्रुप में खेलकर बहुत उत्साहित हुए। विद्यालय के छात्राओ द्वारा नृत्य प्रस्तुती से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक राकेश कुमार, प्रबंधक डॉ रूपेश कुमार, दिपिका कुमारी, सीमा कुमारी, शोभा शर्मा, सपना दत्ता, संयुक्ता सिंह देव, श्वेता सिंह, समेत काफी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे।


.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.