GA4-314340326 विधायक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

विधायक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

 silli(ranchi)  रुडसेट संस्थान में शुक्रवार को विधायक सुदेश कुमार महतो ने  13 दिवसीय सीसीटीवी  कैमरा इंस्टालेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया। अलावे संस्थान के महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए। मौके पर उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि रुडसेट के सार्थक प्रयासों के कारण ही अब तक नौ हजार लोगों ने रोजगार परक प्रशिक्षण लिया है इनमे से 72 प्रतिशत लोग इसे रोजगार का साधन बना चुके है। आत्मनिर्भरता के लिए आत्मविश्वास का होना जरूरी है। इस संस्थान ने अपने प्रशिक्षुओं में आत्मविश्वास की भावना को मजबूत किया है। इन प्रयासों से समाज मजबूत होगा। जीवन में मार्गदर्शन मिलेंगे लेकिन जीवन में निर्णय स्वयं ही लेना पड़ता है। रुडसेट पर बनी फिल्म का प्रीमियर शो: कार्यक्रम के दौरान रुडसेट पर बनी एक फिल्म रुडसेट के बढ़ते कदम का प्रीमियर शो आयोजित किया गया। विधायक सुदेश कुमार महतो ने क्लिक करके शो की शुरुआत की। फिल्म में रुडसेट द्वारा देश भर में किए गए कार्यों एवं इसकी भूमिका का चित्रण किया गया है। फिल्म का निर्माण रांची विवि के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर, मारवाड़ी कालेज के फिल्म विभाग के कोर्स डायरेक्टर एवं फिल्म मेकर  डा. सुशील अंकन ने किया है। समारोह का संचालन जगदीश महतो ने किया। इस मौके पर गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह,  केनरा बैंक के अंचल कार्यालय से अधिकारी सलोनी, निदेशक संजीत कुमार, शाखा प्रबंधक सुब्रतो नायक, गया राम महतो, योगेश्वर महतो, दिनेश महतो, अनिल कुमार, जगदीश महतो, दशरथ महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم