angara(ranchi) कुच्चू पंचायत के डीमरा और कामता में डा. प्रदीप वर्मा फाउंडेशन के द्वारा 250 जरूरतमंदों के बीच सोमवार को कंबल का वितरण किया गया। वितरण भाजपा नेता सोहरैया बेदिया, सांसद प्रतिनिधि नरेश बेदिया, सहरैया बेदिया और फाउंडेशन के प्रभारी संजय कुमार, शनिचरवा बेदिया ने की। आसपास के अनेक गांव के जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण हुआ। नरेश बेदिया ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों की मदद को लेकर लगातार अनेक कार्य किये जा रहे है।
डा. प्रदीप वर्मा फाउंडेशन ने किया कंबल का वितरण
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.