GA4-314340326 आजसू नेता ने प्रदान की सहायता सामग्री

आजसू नेता ने प्रदान की सहायता सामग्री

angara(ranchi)  आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव पारसनाथ उरांव के द्वारा सोमवार को पैका टोली निवासी स्व. शिखा कुमारी के श्राद्धकर्म के लिए सूखा राशन सहायता स्वरूप प्रदान किया। सामग्री का वितरण आजसू प्रखंड सह सचिव विष्णु कुमार महतो व ग्रामप्रभारी बैजनाथ महतो ने की। पारसनाथ उरांव हाल के समय में लगातार जरूरतमंदों की मदद करते आ रहे है। इस अवसर पर हरिपद महतो, आजसू पंचायत प्रभारी जयगोपाल महतो, महिला पंचायत प्रभारी सविता देवी, ग्राम प्रभारी अनिता देवी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم