angara(ranchi) "स्वास्थ्य तथा परिवार-नियोजन" को लेकर सोमवार को गेतलसूद पंचायत सचिवालय में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। स्वयंसेवी संगठन ममता एचआईएमसी के द्वारा कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता उपमुखिया शंकर बैठा ने की। इसमें ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाया जा रहा फेमिली प्लानिंग, गर्भनिरोधक संसाधनों व सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। संस्था की ओर से भूपेंद्र कुमार, सुजीत खलखो और रेणू सोनी ने इस विषय पर जानकारी दी। शंकर बैठा ने बताया कि फेमिली प्लानिंग के प्रति लोगों को जागरूक करना ही इसका मुख्य उपाय है। इस अवसर पर ग्रामप्रधान जितेंद्र उरांव, वार्ड मेंबर ममता देवी, सविता देवी, अशोक बेदिया, पूजा कच्छप, सहिया साथी नुसरत प्रवीण, आशा दीदी, एएनएम सहित अन्य उपस्थित थे।
फेमिली प्लानिंग को लेकर गेतलसूद में हुआ जागरूकता कार्यशाला
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.