GA4-314340326 मां के दरबार आना नहीं भूलते अमर बाउरी

मां के दरबार आना नहीं भूलते अमर बाउरी

तारकेश्वर महतो /Ranchi/ मां छिन्नमस्तिके  मंदिर के दरबार आना नहीं भूलते अमर बाउरी । बचपन से इनकी माता के प्रति आस्था है। गुरुवार को इसी श्रद्धा व विश्वास झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता बनते ही अमर बाउरी ने मां छिनमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना किया। स्थानीय पुजारी ने भी बताया कि वे वर्षो से पूजा करते आ हैं अमर बावरी, चाहे किसी भी परिस्थिति में वे मां का दरबार आना नहीं भूलते। उनके मंदिर पहुंचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत पांडे, राजीव जायसवाल, विजय जायसवाल, रॉबिन गुप्ता, सत्यजीत चौधरी आदि ने फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने हेमंत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार जनता को परेशान करनेवाली सरकार है। हमने माता से उन्हें सद्बुद्धि देने की भी कामना की है। राज्य की जो भी जवलंत मुद्दे हैं उसे  विधानसभा में रखने का प्रयास करूंगा।  साथ ही  नवरात्र में मां भगवती के दर्शन के लिए आया हुं, ताकि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है, उसका सही ढंग से निर्वाहन कर सकूं। इससे पूर्व रामगढ़ ,गोला, पेटरवार, जैना मोड़,बोकारो तथा अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष का भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।

शक्तिपीठ है रजरप्पा मंदिर

रजरप्पा का यह सिद्धपीठ केवल एक मंदिर के लिए ही विख्यात नहीं है। छिन्नमस्तिके मंदिर के अलावा यहां महाकाली मंदिर, सूर्य मंदिर, दस महाविद्या मंदिर, बाबाधाम मंदिर, बजरंग बली मंदिर, शंकर मंदिर और विराट रूप मंदिर के नाम से कुल 7 मंदिर हैं। पश्चिम दिशा से दामोदर तथा दक्षिण दिशा से कल-कल करती भैरवी नदी का दामोदर में मिलना मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।दामोदर और भैरवी के संगम स्थल के समीप ही मां छिन्नमस्तिके का मंदिर स्थित है। मंदिर की उत्तरी दीवार के साथ रखे एक शिलाखंड पर दक्षिण की ओर मुख किए माता छिन्नमस्तिके का दिव्य रूप अंकित है।

वीडियो देखे: 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم