![]() |
| स्टूडेंट्स को विवि के बारे में बतातीं शिक्षक। |
Angara (Ranchi) : उषा मार्टिन विवि में शनिवार को बालकृष्ण हाई स्कूल, रांची के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। उन्नत भारत अभियान के तहत यूनिवर्सिटी के फैकल्टी आफ कम्प्यूटिंग एंड इनफार्मेशन टेक्नोलाजी एवं फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंस विभाग ने कंप्यूटर लिटरेसी प्रोग्राम और इंजीनियरिंग वर्कशाप के हैंड्स आन सेशन का आयोजन किया गया। विद्यार्थी इसमें शामिल होकर कंप्यूटर की बारीकियों को समझा। इस प्रोग्राम में उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी के डीन एकेडेमिक्स प्रो० हिमांशु नारायण, कंप्यूटर विभाग की हेड डा. शर्मिष्ठा राय, डॉ. ऋतुश्री नारायण, इंजीनियरिंग विभाग से राहुल कुमार और विकास कुमार आदि उपस्थित थे।
Students of Balakrishna High School did an educational tour of Usha Martin University

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.