GA4-314340326 कांके थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों का किया गया लोकार्पण

कांके थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों का किया गया लोकार्पण

फोटो : सीसीटीवी लोकार्पण के अवसर पर एसएसपी रांची व अन्य। कांके,(रांची)। राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर रविवार को कांके थाना क्षेत्र में 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। एसएसपी राकेश रंजन ने कांके थाना में इसका लोकार्पण किया। सीएमपीडीआई क्षेत्रीय संस्थान के सौजन्य से सीएसआर के तहत विभिन्न चौक चैराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। एसएसपी रांची राकेश रंजन ने बताया कि रिंग रोड से लेकर कांके रोड में विभिन्न अहम जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इनमें दो एएनपीआर कैमरा तथा 13 एचडी आइपी आधारित कैमरा लगाया गया है। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर बेहतर निगरानी रखने में सहायता मिलेगी। कांके थाना प्रभारी अपने कक्ष से ही निगरानी कर सकेंगें। एसएसपी ने सीएमपीडीआई प्रबंधन को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, डीएसपी अमर कुमार पांडेय, थाना प्रभारी प्रकाश रजक, सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय निदेशक कंचन सिन्हा, महाप्रबंधक एस चटर्जी, सीएसआर विभागाध्यक्ष समीर शेखर, एसआइ कफील अहमद, प्रवीण कुमार रजक, राजकुमार तिग्गा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने