GA4-314340326 गिरिडीह: अवैध कोयला खनन पर चला पुलिस का बुलडोजर, 12 मुहाने ध्वस्त

गिरिडीह: अवैध कोयला खनन पर चला पुलिस का बुलडोजर, 12 मुहाने ध्वस्त

 

अवैध मुहाने को ध्वस्त करता बुलडोजर।
गिरिडीह: जिले में लगातार हो रही कोयला चोरी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुफस्सिल थाना पुलिस ने कोल इंडिया लिमिटेड (CCL) के ओपन कास्ट माइनिंग क्षेत्रों में संचालित अवैध खदानों की कमर तोड़ते हुए 12 अवैध मुहानों (खंतों) को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

सतीघाट और अन्य क्षेत्रों में हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, सतीघाट क्षेत्र में 9 अवैध मुहाने सक्रिय थे, जबकि अन्य खनन क्षेत्रों में 3 अन्य मुहाने संचालित किए जा रहे थे। मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इन सभी अवैध स्थलों को पूरी तरह जमींदोज कर दिया।

पुलिस के अनुसार, इन अवैध खदानों से न केवल सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा था, बल्कि असुरक्षित खनन के कारण इलाके में गंभीर दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता था। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि सीसीएल क्षेत्रों में अवैध खनन पर्यावरण और सुरक्षा, दोनों के लिए बड़ी चुनौती है।

मौके से किसी गिरफ्तारी नहीं हुई 

हालांकि इस कार्रवाई के दौरान मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन पुलिस ने अवैध धंधेबाजों को सख्त चेतावनी दी है। अभियान के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और निरंतर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई में मुख्य रूप से सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर राहुल रंजन सिंह, सुबोध कुमार दास सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم