GA4-314340326 जंप रोप नेशनल प्रतियोगिता में दिल्ली के हिमांक ने अंडर-16 इवेंट में जीता गोल्ड

जंप रोप नेशनल प्रतियोगिता में दिल्ली के हिमांक ने अंडर-16 इवेंट में जीता गोल्ड

 

angara(ranchi)  जसपुरिया बीएड कालेज परिसर बीसा में खेली जा रही 17वीं आईजेआरएफ जंप रोप नेशनल चैंपियनशिप में शनिवार को देश के 17 राज्यों से लगभग 375 जंपरों ने अपना अपना प्रदर्शन दिखाया। विभिन्न आयु वर्ग का मैच खेला गया। रविवार को फाइनल मुकाबला होगा। दिल्ली के हिमांक ने अंडर-16 स्पीड हॉप (30 सेकेंड) इवेंट में गोल्ड, झारखंड के बंटी कुमार सिल्वर व हरियाणा के आदित्य ने ब्रांज जीता। भारतीय जंप रोप एसोसिएशन के महासचिव संतोष प्रसाद व जसपुरिया ट्रस्ट फोर एजुकेशन एंड वेलफेयर के अध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में रस्साकशी के प्रति खिलाड़ियों की उत्सुकता बढ़ती है। भविष्य में इस क्षेत्र से भी प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आएगा। जंप रोप जैसे खेल में युवाओं की रुचि लगातार बढ़ रही है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم