GA4-314340326 गिरिडीह : जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 28 बच्चों को मिलेगा नया जीवन

गिरिडीह : जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 28 बच्चों को मिलेगा नया जीवन

  रोटरी क्लब गिरिडीह की पहल पर अमृता हॉस्पिटल कोच्चि में होगा चयनित बच्चों का ऑपरेशन 

राटरी क्लब के स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल डॉक्टर व अन्य।

अमित सहाय / गिरिडीह: रोटरी गिफ्ट ऑफ लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत, जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के निःशुल्क उपचार के लिए रोटरी क्लब गिरिडीह द्वारा दो दिवसीय मेगा स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गिरिडीह में अमृता हॉस्पिटल (कोच्चि), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (झारखंड), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गिरिडीह, एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया और इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ। इससे पूर्व शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि शशि प्रकाश झा (निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड) और विशिष्ट अतिथि डॉ. शेख मोहम्मद जफरुल्लाह (सिविल सर्जन, गिरिडीह) ने किया।

दो स्तरों पर जांच के बाद हुआ चयन 

कैंप के पहले दिन झारखंड के विभिन्न जिलों से कुल 77 बच्चे जांच के लिए पहुंचे। स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की गई। गिरिडीह के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्यामल कुमार, डॉ. राम रतन केडिया, डॉ. संजीव एच. कुमार और डॉ. राकेश कुमार ने बच्चों का शुरुआती परीक्षण किया।

 इसके पश्चात अमृता हॉस्पिटल, कोच्चि से आए विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेश पीके और डॉ. निशांत ने इको (ECHO) मशीन के माध्यम से बच्चों के हृदय की गहन जांच की।

जांच के बाद 28 बच्चों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इन सभी बच्चों का ऑपरेशन अमृता हॉस्पिटल, कोच्चि में पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। जिन बच्चों को तत्काल सर्जरी की आवश्यकता नहीं थी, उन्हें विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।

इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान

शिविर को सफल बनाने में 'गिफ्ट ऑफ लाइफ' के समन्वयक व रोटरी के पूर्व जिलापाल शिव प्रकाश बगड़िया, रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी, IMA गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ. रियाज अहमद और इनर व्हील क्लब सनशाइन की अध्यक्ष कविता राजगढ़िया ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही कैंप के सह-संयोजक नंदन दारुका, डॉ. मोहम्मद आजाद, गुणवंत सिंह मोंगिया, राजेंद्र बगड़िया, प्रकाश सहाय, प्रदीप डालमिया, देवेंद्र सिंह, गुरुप्रीत सिंह, रोहित जैन, हर्ष केडिया, दिलीप जैन, जगजीत सिंह, अमित गुप्ता, प्रशांत बगड़िया, अभिषेक जैन, पूनम सहाय और डॉ. तारकनाथ देव आदि का सराहनीय योगदान रहा।




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم