GA4-314340326 मोंगिया स्टील ने CSR के तहत 150 ज़रूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

मोंगिया स्टील ने CSR के तहत 150 ज़रूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

कंबल वितरण करते हरिंद्र सिंह और बलविंदर सिंह मोंगिया।
ब्यूरो चीफ / गिरिडीह: मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत गिरिडीह की चुजका पंचायत में सोमवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। मोंगिया स्टील के निदेशक हरिंदर सिंह मोंगिया और बलविंदर सिंह मोंगिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 150 असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान चुजका पंचायत की मुखिया सावित्री देवी, पंचायत प्रतिनिधि सुरेंद्र दास, निशांत कुमार, संजय कुमार, वार्ड सदस्य और मोंगिया स्टील के कई वरिष्ठ अधिकारी व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 * मोंगिया स्टील का उद्देश्य: बढ़ती ठंड को देखते हुए मोंगिया स्टील का लक्ष्य है कि कोई भी साधनहीन व्यक्ति कड़ाके की ठंड का शिकार न हो। निदेशकों ने स्पष्ट किया कि यह वितरण अभियान केवल एक पंचायत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जिले के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी जारी रहेगा।

 * प्रशासन का सहयोग: गिरिडीह उपायुक्त (DC) के निर्देशों का पालन करते हुए, संस्था ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार राहत पहुँचाने का संकल्प लिया है।

ठंड के मौसम में समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना हमारा प्राथमिक सामाजिक दायित्व है। हम भविष्य में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते रहेंगे।

-हरिंदर सिंह & बलविंदर सिंह मोंगिया (डायरेक्टर, मोंगिया स्टील)




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم