 |
| शिलान्यास करते विधायक अमित कुमार |
angara(ranchi) सिल्ली विधायक अमित कुमार द्वारा सोमवार की देर रात बरवादाग पंचायत के जिंतूपीढ़ी गांव में गार्डवाल का शिलान्यास किये जाने का झामुमो नेता ने विरोध किया है। योजना का निर्माण विधायक निधि से किया जाएगा। जिंतुपीढ़ी के ग्रामप्रधान सह वरीय झामुमो नेता अमित सिंह मुंडा उर्फ गडाम ने देर रात में बगैर किसी को सूचना दिए ही गार्डवाल का शिलान्यास किये जाने का विरोध किया है। अमित सिंह मुंडा ने बताया कि अपने रिश्तेदार को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए गार्डवाल निर्माण का योजना दिया गया है। गार्डवाल का निर्माण जिंतूपीढ़ी में गुटीकोचा नाला में संतोष महतो के घर से ललित महतो के घर तक बनाया जाएगा। गडाम बताते है इस योजना के लिए ग्रामसभा की भी अनुमति नही ली गई है। सरकारी राशि का दुरूपयोग करने के उददेश्य से योजना दी गई है। मामले को लेकर वे कोर्ट जायेंगे। इधर झामुमो के अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष रिझुवा मुंडा ने बताया कि विधायक निधि में ग्रामसभा की अनुमति जरूरी नही है। विधायक जी के पास उक्त् लोगों ने आवेदन दिया था। वहां पर गार्डवाल की जरूरत भी थी। इसलिए योजना की स्वीकृति दी गई। कही कोई विवाद नही है। विधायक जी कभी भी किसी योजना का शिलान्यास कर सकते है। सामूहिक प्रयास से क्षेत्र का विकास विधायक अमित कुमार की पहली प्राथमिकता है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.