GA4-314340326 किक फुटबाल: हरातू ने टाटी को हराकर जीता खिताब

किक फुटबाल: हरातू ने टाटी को हराकर जीता खिताब

विजेता टीम के साथ अतिथिगण
angara(ranchi)  राम अकादमी द्वारा लुपुंग स्टेडियम अनगड़ा में आयोजित तीन दिवसीय दूसरा किक फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जगमोहन क्लब हरातू की टीम ने जीत लिया। रविवार को खेले खिताबी मुकाबले में हरातू ने एसटी ब्रदर्स टाटी को 1-0 गोल से हराया। एकमात्र गोल राम भोगता ने दागा। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जेलेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, जिपस अनुराधा मुंडा, वनमाली मंडल, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कंचन, सचिव सरिता सिन्हा, समाजसेवी आतिश कुमार महतो ने पुरस्कार वितरण किया। जेलेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर की फुटबॉल प्रतिभा को सामने लाने के लिए इस तरह का आयोजन जरूरी है। विजेता टीम को 20 हजार नकद, उपविजेता टीम को 15 हजार नकद व दोनों सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों सालहन व हाहे की टीम को 5-5 हजार रुपया नकद सहित ट्रॉफी प्रदान की गई। प्लेयर ऑफ मैच राम भोगता व प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट हरातू के पवन करमाली को प्रदान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में संयोजक रामसाय मुंडा, अध्यक्ष संजय नायक, सचिव विपिन मुंडा, कोषाध्यक्ष संजय महतो, दीपक महतो, मुकेश लोहरा, अरविंद मुंडा, जयराम बेदिया, अघनू पाहन, जलेश महतो, दीपक मुंडा, सुदीप मुंडा, आनंद मुंडा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم